ओडिशा में गरीब गंभीर मरीजों को मुफ्त एयर एम्बुलेंस

ओडिशा सरकार गरीब गंभीर मरीजों को मुफ्त एयर एम्बुलेंस की सेवा मुहैय्या करा रही है | मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कल सोमवार को मलकानगिरी जिले के लिए इस सेवा का शुभारंभ किया |

भुवनेश्वर| ओडिशा सरकार गरीब गंभीर मरीजों को मुफ्त एयर एम्बुलेंस की सेवा मुहैय्या करा रही है | मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कल सोमवार को मलकानगिरी जिले के लिए इस सेवा का शुभारंभ किया | इस सेवा के पहले चरण में  तीन जिला नवरंगपुर, कालाहांडी एवं नुआपड़ा को शामिल किया गया है |

ओडिशा में  बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या करने का इसे क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है |बीजू पटनायक अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट भुवनेश्वर से मलकानगिरी जिले के लिए ‘मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा’ का शुभारंभ किया |

पटनायक ने आदिवासी बहुल और माओवाद प्रभावित मलकानगिरी जिले के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों को लेकर एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। डॉक्टर मलकानगिरी पहुंचकर कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का इलाज करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा हवाई स्वास्थ्य सेवा से प्रदेश इन दूर दराज वाले जिलों के गरीब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल पाएगी। एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू हो जाने के बाद अब मरीजों को लाने ले जाने में असुविधा नहीं होगी। इस सेवा का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा पहले चरण में तीन जिला नवरंगपुर, कालाहांडी एवं नुआपड़ा जिले के मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके बाद अन्य जिलों में भी यह व्यवस्था शुरू की जाएगी।

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एन के दास ने कहा कि विभिन्न जिला मुख्यालय अस्पतालों (डीएचएच) में भर्ती गंभीर रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए दूरदराज के जिलों में जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मरीजों के त्वरित इलाज के लिए मेडिकल कॉलेजों और कॉरपोरेट अस्पतालों के डॉक्टरों को विमान/हेलीकॉप्टरों के माध्यम से दूरदराज के जिलों में भेजा जाएगा। मंत्री ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो रोगियों को भुवनेश्वर और कटक में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में ले जाया जाएगा।

बता दें ओडिशा के ये इलाके आदिवासी वनांचलों से घिरे हैं| गरीब गंभीर मरीजों को समय पर सवास्थ्य सेवा नहीं मिल पाने से जान गंवानी पड़ती है | राजधानी भुवनेश्वर या कटक लाते काफी समय लग जाता है कई तो रस्ते में ही दम तोड़ जाते हैं |

इस सेवा से  अब आदिवासी अंचल के इन जिलों के गरीब तबके के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा|

गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों को राज्य के दूरदराज के इलाकों में भेजा जाएगा।न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों को जिला मुख्यालय अस्पतालों में भेजा जाएगा।

 

free air ambulanceodishapoor critical patientsओडिशागरीब गंभीर मरीजोंमुफ्त एयर एम्बुलेंस
Comments (0)
Add Comment