india में Omicron मरीज की पहली मौत महाराष्ट्र में दर्ज

 india में  Omicron ओमीक्रोन से संक्रमण के करीब 1,200 मामले आए हैं।  Omicron से पहली मौत महाराष्ट्र में दर्ज की गई है | नाइजीरिया से लौटे इस व्यक्ति की 28 दिसम्बर को अस्पताल में मौत हो गई | 

नई दिल्ली। india में  Omicron ओमीक्रोन से संक्रमण के करीब 1,200 मामले आए हैं।  Omicron से पहली मौत महाराष्ट्र में दर्ज की गई है | नाइजीरिया से लौटे इस व्यक्ति की 28 दिसम्बर को अस्पताल में मौत हो गई |  महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  Omicron से संक्रमित इस मरीज को  दिल का दौरा पड़ा और  उसकी मौत हुई | इधर  देश में बीते चौबीस घंटे के दौरान 16,764 नए मामले सामने आए हैं|

बता दें  india में कोरोना का  Omicron वेरियंट  तेजी से फ़ैल रहा है | अब तक 23 राज्यों में यह फ़ैल चुका  है | शुक्रवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,270  पहुच गया है | महाराष्ट्र पहले  स्थान पर है | महाराष्ट्र में ओमाइक्रोन के 450 मामले दर्ज किए गए।  जबकि दूसरे  स्थान पर रहे दिल्ली में 320 मामले दर्ज किये गए |

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में  Omicronसे संक्रमण के 198 मामले आए हैं, जिनमें से 190 मामले मुंबई से आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है।

india में  Omicron का पहला मामला दो दिसंबर को बेंगलुरु में आया था जहां भारतीय मूल के 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी और 46 वर्षीय एक डॉक्टर के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि दोनों ने विदेश यात्रा नहीं की थी।

बता दें  गुरुवार को कोरोना के नए संस्करण के 412 मामले सामने आए। यह एक दिन में  Omicron मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही ओमाइक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,193 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना के 13,154 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 3,48,22,040 हो गई है।

पटना के 26 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी। यह बिहार में ओमीक्रोन का पहला मामला है।
राज्य स्वास्थ्य सोसायटी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार सिंह ने राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला आने की पुष्टि की है। मरीज शहर के किदवईपुरी का रहने वाला है।
वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग  के मुताबिक बिहार में बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढकर 333 हो गयी है।

एक महीने पहले प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 35 के आसपास थे और अब इसमें लगभग दस गुना वृद्धि हुई है। राज्य में कुल मिलाकर 12096 लोग इस घातक वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस रोग के कारण किसी की मौत होने की सूचना नहीं है।

Omicron Variant दुनिया के 120 देशों में फैल चुका है| कई देशों ने दोबारा से कोरोना संबंधी पाबंदियां लागू कर दी हैं|

इधर WHO प्रमुख  टेडरोस एडनोम गेब्रियासिस ने कहा कि डेल्टा और Omicron Variant  की ऐसी सुनामी आएगी कि हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा|

वहीँ  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उम्मीद जताई कि दुनिया अगले साल तक इस महामारी को पछाड़ देगी| संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों ने आगाह किया कि वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से हल्के-फुल्के लक्षण वाला संक्रमण होने की ओर इशारा करने वाले शुरुआती आंकड़ों को पूरी तरह मान लेना अभी जल्दबाजी होगी|

प्रतीकात्मक तस्वीर

  एक नजर

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 144.54 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं
  • भारत में वर्तमान में 91,361 सक्रिय मामले
  • सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.26 प्रतिशत
  • स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.36 प्रतिशत
  • पिछले 24 घंटों के दौरान 7,585 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,66,363 मरीज स्वस्थ हुए
  • बीते चौबीस घंटे के दौरान 16,764 नए मामले सामने आए
  • दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.34 प्रतिशत है,पिछले 88 दिनों से 2 प्रतिशत से कम
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.89 प्रतिशत है; पिछले 47 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है
  • अभी तक कुल 67.78 करोड़ जांच की जा चुकी हैं

 

#OmicronIndia
Comments (0)
Add Comment