भारत में कोरोना: मंगलवार को नये मामले तेजी से कम पर मौतें बढ़ी

भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामले तेजी से कम होते जा रहे हैं लेकिन मौतों की संख्या में बढ़त दर्ज की जा रही है | मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में  1,67,059  नए मामले सामने आये और 1,192 की मौत हो गई। कोरोना मामलों में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई|

नई दिल्ली | भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामले तेजी से कम होते जा रहे हैं लेकिन मौतों की संख्या में बढ़त दर्ज की जा रही है | मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में  1,67,059  नए मामले सामने आये और 1,192 की मौत हो गई। कोरोना मामलों में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई|

केरल में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि पिछले एक सप्ताह में रोजाना 50,000 से अधिक नए कोविड मामले दर्ज करने के बाद, केरल में सोमवार को इसकी संख्या 42,154 हो गई और कोविड परीक्षण की दर 42.40 प्रतिशत रही।

केरल में 638 लोगों की मौत के बाद एक-दिवसीय मौतों में वृद्धि दर्ज की गई। देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,96,242 हो गई।

पिछले 24 घंटों में 2,54,076 मरीजों के ठीक होने की  संख्या बढ़कर 3,92,30,198 हो गई है।  भारत की रिकवरी रेट 94.60 प्रतिशत है। इसी अवधि में देश भर में कुल 14,28,672 टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 73.06 करोड़ हो गए।

जहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 15.25 प्रतिशत थी, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 61 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 166.68 करोड़ तक पहुंच गया।

इधर जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 37.78 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 56.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.97 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं।

 

corona in indiadeaths increasednew cases decreased rapidly on Tuesdayभारत में कोरोनामंगलवार को नये मामले तेजी से कममौतें बढ़ी
Comments (0)
Add Comment