छत्तीसगढ़ में कोरोना :गुरुवार को 233 नये मामले, 1 मौत

छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को कोरोना के 233 नये मामले सामने आये, 1 मरीज की मौत हुई |  आज 24 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.91 प्रतिशत है।

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को कोरोना के 233 नये मामले सामने आये, 1 मरीज की मौत हुई |  460 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।आज 24 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.91 प्रतिशत है।

छत्तीसगढ़ में   में हुए 25 हजार 671 सैंपलों की जांच में से 233 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।

प्रदेश के 03 जिलों  सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई   नया मामला नहीं आया है।

आज 01 से 10 के मध्य 19 जिले रहे|  महासमुंद, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं दंतेवाड़ा से 01-01,

बालोद, मु गेली एवं बस्तर   02-02, जांजगीर-चा पा से 03, बेमेतरा, धमतरी एवं कांकेर से 04-04, कबीरधाम, को रबा एवं सरगुजा से 05-05, कोरिया से 06, बलरामप ुर से 07, राजनांदगांव , रायगढ़ एवं कोंडागांव से 08-08 संक्रमित पाए गए।

सबसे ज्यादा 53 कोरोना मरीज  राजधानी रायपुर में मिले | बलौदाबाजार दूसरे नम्बर पर रहा यहाँ 38 नए मरीज सामने आये | सूरजपुर-jashpur में 17-17 मरीज मरीज मिले , बिलासपुर में 15 मरीजों की पहचान की गई |

 

233 new cases on ThursdayCorona in Chhattisgarhगुरुवार को 233 नये मामलेछत्तीसगढ़ में कोरोना
Comments (0)
Add Comment