रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को जहाँ कोरोना के 2113 नए मरीज सामने आये वहीं 19 की मौत हो गई | 3489 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश की पाजिटिविटी दर 5.32 प्रतिशत है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में हुए 39 हजार 735 सैंपलों की जांच में से 2113 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज 342 मरीज सामने आये हैं | इसके बाद दुर्ग में 198, धमतरी में 162, राजनांदगांव में 146 मरीज जशपुर में 115 मिले हैं।
जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से मौतों का आंकड़ा कल से ज्यादा रहा है , दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 7 मौतें , रायपुर- राजनांदगांव, 3-3 और मारवाही और बलौदादाबाजार में 2-2 जबकि बालोद और बेमेतरा में 1-1 मौत दर्ज की गई |
प्रदेश के 13 जिला में 01 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए| इनमें सुकमा 5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 13, बलौदादाबाजार 14, बलरामपुर से 22, बीजापुर से 24, दंतेवाड़ा 26, बालोद 31, नारायणपुर 32, महासमुंद 35, कोरबा 37, कोरिया 38, मुंगेली से 44, गरियाबंद 45 तथा 51 से 100 के मध्य 10 जिले से जांजगीर-चांपा से 50, कबीरधाम से 57, कोंडागांव से 62, रायगढ़ से 72, सूरजपुर से 78, सरगुजा से 86, बस्तर से 90, कांकेर से 95, बेमेतरा से 96, बिलासपुर से 98 कोरोना संक्रमित पाए गए।