पटना| बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाले लोग अब बाइक समेत अन्य पुरस्कार जीत सकते हैं। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को रफ्तार देने के लिए पटना जिला प्रशासन ने केयर इंडिया के साथ मिलकर लकी ड्रॉ योजना शुरू की है। इस योजना में 8 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों में से लकी विनर को इनाम मिलेगा।
बता दें कि पटना जिले में दूसरे डोज का टाइम पूरा होने के बावजूद अब तक 4 लाख लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है। वैक्सीनेशन अभियान की सुस्त रफ्तार को देखते हुए अब जिला प्रशासन में लकी ड्रॉ योजना शुरू करने का फैसला किया है।
इस योजना के तहत लकी विनर को पहले इनाम के तौर पर बजाज पल्सर या फिर होंडा एक्टिवा बाइक दी जाएगी। दूसरे इनाम के तौर पर 32 इंच का एलईडी टीवी दिया जाएगा। दूसरा इनाम कुल 8 लोगों को मिलेगा जबकि तीसरे इनाम के लिए 10 लोगों का चयन होगा और इन्हें मोबाइल फोन दिया जाएगा।
सांत्वना पुरस्कार सौ लोगों के बीच बैठेंगे इसके तहत तक प्रेशर कुकर इनाम में दिया जाएगा।
आपको बता दें कि बिहार में त्योहारों के बीच शुक्रवार को 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई इनमें तीन कोरोना मरीज पटना में पाए गए हैं। राज्य के अंदर कोरोना महामारी फिलहाल नियंत्रण में है लेकिन तीसरे लहर की आशंका के बीच सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वैक्सीन ले लें।