नई दिल्ली। भारत में गुरुवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 4 लाख 14 हजार 182 मामले आए। यह एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों को सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह तीसरी बार है तब देश में 4 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 3,920 मौतें भी रिकॉर्ड की गईं।
भारत में वहीँ पिछले 24 घंटे में यहां 3 लाख 28 हजार 141 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली। इससे पहले बुधवार को भी 4.12 लाख मरीज सामने आए थे, जबकि 3,979 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 30 अप्रैल को पहली बार देश में 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे।
महाराष्ट्र में गुरुवार को 62,194 लोग संक्रमित पाए गए। इससे पहले 1 मई को यहां 63,282 लोग संक्रमित हुए थें। इन बीच के पांच दिनों में लगातार मामले 60 हजार से कम थें।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गई है. बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4554 अधिक नए मामले सामने आए जबकि 67 कम मरीजों ने जान गंवाई.
भारत की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 19,133 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 20,028 लोग ठीक हुए और 335 की मौत हो गई। अब तक 12 लाख 73 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 11 लाख 64 हजार ठीक हो चुके हैं, जबकि 18,398 मरीजों की मौत हो चुकी है। 90,629 का इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12421 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,37,406 तक पहुंच गई|
दुनिया में अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश
दुनिया में सबसे ज्यादा 32,603,569 मामले और 580,054 लोगों की मौत के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश बना हुआ है।
कोरोना के संक्रमण मामलों में भारत 21,077,410 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि मौतों के मामले में ब्राजील 416,949 लोगों के साथ दूसरे स्थान पर है।
शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामले और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: 155,623,871 और 3,237,435 हो गई है।
सीएसएसई के मुताबिक 20 लाख से ज्यादा कोरोनावायरस से संक्रमित वाले अन्य देश ब्राजील (15,003,563), फ्रांस (5,789,283), तुर्की (4,977,982), रूस (4,799,872), यूके (4,444,259), इटली (4,082,198), स्पेन (3,559,222) जर्मनी हैं। 3,491,098), अर्जेंटीना (3,095,582), कोलम्बिया (2,951,101), पोलैंड (2,818,378), ईरान (2,610,018), मैक्सिको (2,355,985) और यूक्रेन (2,152,280), हैं।