रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का उफान पर है | हालांकि मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा कम रहा| बुधवार की रात तक 14 हजार 250 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस वजह से अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 636 हो चुकी है। राज्य में 46 हजार 528 सैंपल जांचे गए।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 14250 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। साथ ही 2529 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वही 73 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि भी की गई है। इसके साथ ही आज कोरोना संक्रमण के लिए 46528 लोगों ने अपना टेस्ट करवाया है।
बुलेटिन के अनुसार आज भी रायपुर में सबसे अधिक 3960 संक्रमित मरीज मिले हैं। दुर्ग में 1647, राजनांदगांव में 1254, बिलासपुर में 923, कोरबा में 741, बेमेतरा में 391, कवर्धा में 265, धमतरी में 382, बालौदाबाजार में 686, महासमुंद में 300, गरियाबंद में 333, रायगढ़ में 444, जांजगीर में 448, मुंगेली में 333, जशपुर में 461 और सरगुजा में 214 कोरोना मरीज मिले हैं.
प्रदेश भर में कुल पॉजिटिव प्रकरण की संख्या अब 486244 हो गई है। वहीं कुल डिस्चार्ज 362301 है, तो वहीं मौत का आंकड़ा 5307 पहुंच गया है।
रायपुर में कोरोना संक्रमण से बुधवार को 33 लोगों ने अपनी जान गवाई है। अब राजधानी में एक्टिव मरीज 28 हजार 947 हैं। दुर्ग में 11, धमतरी में 9, राजनांदगांव में 6, बिलासपुर में 5, बलौदाबाजार में 2 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई है।
बता दें केंद्र सरकार ने मंगलवार के आंकड़ों के आधार पर एक रिपोर्ट जारी की इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ देश का ऐसा दूसरा राज्य है जहां पिछले 24 घंटे में अधिक मौत हुई। मंगलवार को सरकारी आंकडों में बताया गया कि 156 लोगों की मौत हुई। छत्तीसगढ़ से पहले पायदान पर महाराष्ट्र रहा जहां 281 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।
राजधानी रायपुर में स्थिति इस कदर बिगड़ी है कि शवों को ले जाने के लिए माल वाहक ट्रक का बंदोबस्त करना पड़ा है। बुधवार को रायपुर के मेकाहारा से इसी तरह करीब एक दर्जन शव अंतिम संस्कार के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में ले जाए गए।