रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को जहाँ 6015 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है| वही कोरोना संक्रमित 7 मरीज की मौत हुई| वहीं 4636 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
प्रदेश की राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है | रायपुर में सबसे ज्यादा 2020 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 459, रायगढ़ में 454, दुर्ग में 673, कोरबा में 520, जांजगीर चांपा में281, महासमुंद में 25, गरियाबंद में 24, जशपुर में 226, बालोद में 67, बलौदाबाजार में 50, सरगुजा में 194, धमतरी में 76, बस्तर में 44, राजनांदगांव में 246 मरीज मिले हैं।
बता दें छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी से कोरोना के रोजाना आंकड़े 5 हजार पार होने लगे हैं | स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस महीने के आखिरी तक यह चरम पर पहुँच जायेगा | फिर धीरे-धीरे यह कम होने लगेगा | वैसे मरीजों को अभी अस्पताल तक आने की नौबत नहीं आ रही है घर पर ही ठीक हो रहे हैं |
11 जनवरी – 5151
12 जनवरी – 5476
12 जनवरी – 6015
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नये मामलों में करीब 15 फीसदी बच्चे हैं | इन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है| विशेषज्ञों के मुताबिक कि संक्रमण की चपेट में आए बच्चों में बीमारी के लक्षण भी दिख रहे हैं जो अब तक दिखाई नहीं दे रहे थे | इसी बीच छत्तीसगढ़ के 50 फीसदी किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है |