रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है | राज्य में कोरोना संक्रमित 10 मरीज की मौत हुई है| वहीं आज सोमवार को कोरोना के 4574 नए कोरोना मरीज़ों की पहचान की गई है|
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक अब भी राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 1208 नए मरीज सामने आये है। दुर्ग में 751, कोरबा में 385, रायगढ़ में 354 बिलासपुर में 244, , जांजगीर चांपा में 142, जशपुर में 136, बलौदाबाजार में 54, सरगुजा में 67, धमतरी में 105, बस्तर में 35, राजनांदगांव में 231 मरीज मिले हैं।
वहीं 5396 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
छत्तीसगढ़ में आज 38 हजार 064 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पाजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत रही | 17 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत है।
प्रदेश के जिला बलरामपुर में 50, सुकमा में 45, बस्तर से 35, बेमेतरा से 31, दंतेवाड़ा से 27, महासमुन्द से 26, मुंगेली से 21, बीजापुर से 11 नारायणपुर से 8 एवं गरियाबंद से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रदेश के बलरामपुर, दंतेवाड़ा बस्तर, मुंगेली , कबीरधाम एवं बीजापुर जिला में पाजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही|