उत्तर प्रदेश के एटा में महिला की हत्या, संपत्ति कागज देने के बहाने बुलाकर की गई वारदात

उत्तर प्रदेश के एटा में महिला की हत्या, संपत्ति कागज देने के बहाने बुलाकर की गई वारदात

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दो संपत्ति डीलरों को एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने महिला को संपत्ति कागज देने के बहाने अपने कार्यालय बुलाया, जहां उन्होंने महिला को शराब पीने के लिए मजबूर किया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जलाकर नदी में फेंक दिया.

महिला का शव नदी में मिला

महिला की पहचान अंजली के रूप में हुई है, जो पांच दिन से लापता थी. पुलिस ने शनिवार को नदी के पास से उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार, अंजली के परिवार ने सबसे पहले उसका जलता हुआ स्कूटर नाली के पास देखा और उसके बाद हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई.

परिवार का आरोप, संपत्ति डीलर ने 6 लाख रुपये लिए थे

अंजली की बहन किरण ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने अंजली से एक ज़मीन के सौदे के लिए 6 लाख रुपये लिए थे और फिर दस्तावेज़ सौंपने के बहाने उसे बुलाया और हत्या कर दी. परिवार के अनुसार, आरोपियों ने अंजली के पिता को वीडियो कॉल करके उसकी लाश भी दिखाई.

आरोपी ने अपराध स्वीकार किया

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपी, शिवेंद्र यादव और गौरव ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.

Comments (0)
Add Comment