रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को मौसम राहत भरा रहा | सरगुजा से लेकर बस्तर तक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई | मौसम के बदलाव से तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली |
छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में मौसम ने करवट बदली | रायपुर, सरगुजा , दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर संभाग सहित कई जिलों में तेज हवा, आंधी तूफान के साथ बारिश भी हुई। उत्तर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बीती रात, और कोरिया में सुबह और फिर दोपहर बारिश हुई। बता दें रविवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई|
राजधानी रायपुर में तेज धूप के दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई | कई इलाकों में पेड़ गिरे और होल्डिंग उखड़ गए। कई इलाकों में आंधी तूफान के चलते बिजली भी गुल हो गई । मौसम विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार सुबह 11.30 बजे रायपुर समेत सभी बड़े शहरों में तापमान 38 से 39 डिग्री रहा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा का आगमन जारी है। जबकि दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा का आगमन बना हुआ है।