23 से सितंबर से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 23 सितंबर से वर्षा की गतिविधि में और वृद्धि होगी. बस्तर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.वहीं रायपुर, बिलासपुर संभाग. में अच्छी बारिश हो सकती है. राज्य में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अंदेशा है.

रायपुर| मौसम विभाग के मुताबिक 23 सितंबर से वर्षा की गतिविधि में और वृद्धि होगी. बस्तर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.वहीं रायपुर, बिलासपुर संभाग. में अच्छी बारिश हो सकती है. राज्य में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अंदेशा है. आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज रविवार दोपहर हुई बारिश ने उमस से राहत दिलाई. गरज चमक के साथ राजधानी के कई इलाके भींगे.
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के 23 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से मानसून की विदाई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, गुना, मंडला, राजनांदगांव, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है और दूसरा उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण थाईलैंड के उत्तरी भाग में स्थित है तथा यह दोनों मध्य क्षोभमंडल तक विस्तारित है. इसके बाद इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र 23 सितंबर को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है.

उधर छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1099.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 22 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2314.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 570.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है.
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 591.3 मिमी, सूरजपुर में 1082.9 मिमी, बलरामपुर में 1627.8 मिमी, जशपुर में 940.2 मिमी, कोरिया में 1065.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1054.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी.
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 914.0 मिमी, बलौदाबाजार में 1137.6 मिमी, गरियाबंद में 1024.2 मिमी, महासमुंद में 864.2 मिमी, धमतरी में 979.9 मिमी, बिलासपुर में 945.1 मिमी, मुंगेली में 1054.8 मिमी, रायगढ़ में 992.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 632.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1146.0 मिमी, सक्ती 976.1 मिमी, कोरबा में 1333.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1134.9 मिमी, दुर्ग में 631.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 854.1 मिमी, राजनांदगांव में 1090.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1198.3 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 819.4 मिमी, बालोद में 1136.3 मिमी, बस्तर में 1225.7 मिमी, कोण्डागांव में 1116.5 मिमी, कांकेर में 1363.1 मिमी, नारायणपुर में 1343.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 1477.0 मिमी और सुकमा जिले में 1636.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.

#बारिशbarishChhattisgarhमौसम
Comments (0)
Add Comment