बारिश: महासमुंद में सबसे ज्यादा, बसना में सबसे कम    

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सबसे ज्यादा बारिश महासमुंद ब्लॉक में दर्ज किया गया है. सबसे कम बारिश बसना ब्लॉक में दर्ज हुआ है.  

महासमुंद| छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सबसे ज्यादा बारिश महासमुंद ब्लॉक में दर्ज किया गया है. सबसे कम बारिश बसना ब्लॉक में दर्ज हुआ है.

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 242.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद ब्लॉक में 382.5 मिलीमीटर, सरायपाली में 232.8 मिलीमीटर, पिथौरा में 231.8 मिलीमीटर, बागबाहरा विकासखंड में 216.0 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 150.8 मिलीमीटर बसना ब्लॉक में दर्ज की गई.

आज 6 जुलाई को 6.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई.  जिले के तहसीलवार वर्षा में आज पिथौरा तहसील में 19.4 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 7.2 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 5.0 मिलीलीटर एवं बसना तहसील में 0.5 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है.

 

#chhattisgarh #महासमुंद#बारिशbarish
Comments (0)
Add Comment