रायपुर। उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवा के टकराने से देश भर में मौसम ने नई करवट ली है | छत्तीसगढ़ में 19 और 20 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है |
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज सुबह से हल्की बूंदाबादी हुई | अगले दो दिनों तक बारिश और ठंडी हवा चलने के आसार हैं |
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवा के टकराने के असर से बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में गिरावट हुआ है। वहीं अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं है। बारिश के बाद फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राजधानी रायपुर में अलसुबह हल्की बूंदाबादी हुई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है| छत्तीसगढ़ में 19 और 20 फरवरी को बारिश होगी| मध्य प्रदेश में 18 और 19 फरवरी को बारिश की संभावना है |
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 18 और 19 फरवरी को मौसम में बदलाव होगा और हल्के बादल छाए रहेंगे|
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में भी पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है| इसके चलते मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है|