नई दिल्ली | यूक्रेन ने कुख्यात चेचन विशेष बलों की एक बड़ी टुकड़ी को कथित तौर पर मार गिराया है। मारे गये लोगों में चेचन जनरल मैगोमेद तुशेव भी थे। इसे रूस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है | यूक्रेन के राष्ट्रपति युद्ध का डट कर सामना कर रहे हैं और एक वैश्विक नायक बन गए हैं।
अख़बार डेली मेल के मुताबिक कुख्यात चेचन विशेष बलों को राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की हत्या के लिए भेजा गया था |
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसे कितने सैनिक मारे गए है लेकिन उनकी संख्या सैकड़ों में रहने की संभावना है।
इधर रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के 975 सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है। आज यूक्रेन के तेल और गैस संसाधनों पर कई हमले किए हैं। राजधानी कीव से 40 किलोमीटर दूर वासिलकीव ऑयल टर्मिनल को मिसाइल से निशाना बनाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 56 टैंकों के उनके काफिले को कीव के उत्तर-पूर्व में होस्टोमेल के पास युद्ध के दूसरे दिन यूक्रेनी मिसाइल ने उड़ा दिया गया था। चेचेन का यह सशस्त्र समूह अपनी बर्बर हिंसा और मानवाधिकारों के हनन के लिए कुख्यात है |
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों के मारे जाने की रिपोर्टे हैं उनमें चेचन जनरल मैगोमेद तुशेव भी थे। वह 141वीं मोटराइज्ड नेशनल गार्ड ब्रिगेड के कमांडर थे। यह चेचन राज्य प्रमुख रमजान कादिरोव का विशेष बल माना जाता है।