पटना में कल से अब तक तीन खौफनाक वारदात, दनादन फायरिंग से दहला इलाका, बुजुर्ग की गर्दन काटी

बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके से पिछले 24 घंटे में दो मामले सामने आये हैं। सोमवार रात को ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाका दहल उठ। इस वारदात की चपेट में दो लोग घायल हो गए।

पटना। बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके से पिछले 24 घंटे में दो मामले सामने आये हैं। सोमवार रात को ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाका दहल उठ। इस वारदात की चपेट में दो लोग घायल हो गए। वहीं, आज यानी मंगलवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे सुनकर आपके रूह कांप जाएंगे। सुबह-सवेरे अपराधी ने बुजुर्ग पर तलवार से हमला कर दिया, जिसके बाद वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। हालांकि बाद में अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई।

घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ दीघा थाना इलाके के कुर्जी पुल पर मंगलवार सुबह 65 साल के बुजुर्ग सुखदेव चौधरी पर तलवार से हमला किया गया। आनन-फानन में बुजुर्ग को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पाकर दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले पटना से सटे मोकामा में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी थी। इसमें एक मुखिया का देवर बताया जा रहा है। इस घटना में सिरसी गांव के रहने वाले विनोद प्रसाद सिंह के बेटे कमलेश कुमार की स्पॉट डेथ हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। वहीं गोलीबारी से लोग सहमे हुए हैं।

वहीं, सोमवार रात बदमाशों ने दीघा थाना इलाके के पीलापुल पर हत्याकांड के गवाह कारोबारी परमेश्वर राय पर गोलीबारी शुरू कर दी। जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई। लेकिन, दुत्भाग्यवश इस घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

bihar crimeBihar newsbihar politicsdesh digital
Comments (0)
Add Comment