भुवनेश्वर | ओडिशा में एक मजदूर ने अपनी नई-नवेली पत्नी को राजस्थान में एक लाख रूपये में बेच दिया | इस मजदूर की शादी 3 महीने पहले हुई थी और वह छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक ईंट भट्ठे में काम करता था | पुलिस ने आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर विवाहिता को मुक्त कराया है |
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मजदूर राजेश राणा ओडिशा के बलांगीर जिले के बेलपाड़ा थाना इलाके के सुलेकेला गांव का निवासी है |
बताया जाता है कि मजदूर राजेश राणा ने करीब तीन महीने शादी की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक वे रायपुर के एक ईंट भट्टे पर काम करते थे। इसके बाद वह वह अपनी पत्नी को राजस्थान ले गया और कथित तौर पर उसे 1 लाख रुपये में बेच दिया।
मजदूर राजेश राणा ने जब अपने ससुरालवालों को अपनी पत्नी के भाग जाने की सूचना दी तो उन्हें संदेह हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा |
बेलपाड़ा पुलिस ने इस पर जाँच पड़ताल करते हुए विवाहिता को राजस्थान से मुक्त करवाकर आरोपी को गिरफ्तार किया |
विवाहिता ने पुलिस को बताया कि ,वह मुझे अपने साथ राजस्थान के ईंट भट्टे पर कम पर ले गया था जहाँ उसने मुझे एक लाख रुपये में बेच दिया| तब से वहां मैं उस घर का काम कर रही थी |
वहीँ आरोपी मजदूर राजेश राणा का कहना था कि उसने अपनी पत्नी को बेचा नहीं था| उसे अपने इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी ,लिहाजा उसने उसे 60,000 रुपये में गिरवी रख दिया था। उसका अपनी पत्नी से फ़ोन पर संपर्क बना हुआ था |
विवाहिता के पिता के मुताबिक बेटी के किसी के साथ भाग जाने की सूचना पर माथा ठनका और उन्होंने पुलिस की मदद ली |