नई दिल्ली । टाटा की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी का नाम टाटा एचबीएक्स ही होगा और इसे इस साल भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा।
भारत में लंबे समय से टाटा एचबीएक्स लॉन्च करने का इंतजार हो रहा है। भारत में टाटा की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स की मौजूदा माइक्रो एसयूवी मारुती इगनिस और महिंद्रा केयूवी 100 के साथ ही आने वाले समय में लॉन्च होने वाली सिट्रोन सीसी 21 और हयूदै एएक्स1 जैसी कारों से मुकाबला होगा।
मारुति इग्निस की अच्छी बिक्री के बाद अब माइक्रो एसयूवी का मार्केट में क्रेज बढ़ता जा रहा है और टाटा इस सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नई कार लॉन्च कर रही है।
टाटा एचबीएक्स को सबसे पहले साल 2020 के ऑटो एक्सपो में देखा गया था। टाटा एचबीएक्स को भारत में 6 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
टाटा मोटर्स ने बीते शनिवार को अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी टाटा एचबीएक्स का टीजर वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि इस धांसू कार को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा।
टाटा एचबीएक्स के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो देखने में यह काफी मस्कुलर होगी और इसकी टायर और रियर लुक पर आपकी निगाहें थम सी जाएंगी, जैसा कि ऑटो एक्सपो 2020 में इसे देखा गया था।
इस माइक्रो एसयूवी में खास रियर और फ्रंट बंपर के साथ ही स्पोर्टी ग्रिल, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रैपअराउंड टेल लैंप के साथ ही ट्रेंडी अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे।
टाटा एचबीएक्स को अलफा प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जिसपर टाटा अल्ट्राज हैचबैक को डिवेलप किया गया है। इसमें 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 84 एचपी तक की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
टाटा एचबीएक्स को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,आईआए कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेच कंट्रोल, 12 वोल्ट चार्जिंग शॉकेट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर के साथ ही ईबीडी और एबीएस जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।