होमवर्क नहीं करने से नाराज टीचर ने 7वीं कक्षा के छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की उसकी मौत हो गई | घटना राजस्थान के चुरू ज़िले की है | पुलिस ने मृतक के पिता ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
राजस्थान के चुरू ज़िले के कोलासर गाँव में एक निजी मॉर्डन पब्लिक स्कूल के टीचर ने बुधवार दोपहर गणेश नामक 13 साल के 7वीं कक्षा के छात्र को होमवर्क करके न लाने पर पीटने लगा |
फिर उक्त टीचर ने फोन पर गणेश के पिता ओमप्रकाश को बताया कि होमवर्क करके नहीं लाया है। इसलिए उसकी पिटाई की गई है, जिससे वह बेहोश हो गया है। खेत से सीधे ओमप्रकाश स्कूल पहुंचा, उसकी पत्नी पहले से ही मौजूद थी। स्कूल के बाकी बच्चे घबराये हुए थे।
बच्चों के मुताबिक आरोपी टीचर मनोज ने गणेश को बेरहमी से लात घूसों के साथ जमीन पर पटक पटक कर पिटाई की।
गणेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने मृतक के पिता ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की जांच करेंगे।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी टीचर मनोज का पिता बनवारीलाल ही गांव में मॉर्डन पब्लिक स्कूल का संचालन करता है। इसी स्कूल में वह टीचर है | परिजनों के मुताबिक गणेश ने अपने पिता से कई बार शिकायत भी की थी कि टीचर बेवजह उसकी पिटाई करता है। ( deshdesk)