इंग्लैंड में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव ?

इंग्लैंड में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की  पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की है।  बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खिलाड़ी का नाम बताने से इंकार कर दिया | हलाकि मीडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  का नाम   लिया जा रहा है |

deshdigital

इंग्लैंड में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की  पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की है।  बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खिलाड़ी का नाम बताने से इंकार कर दिया | हलाकि मीडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  का नाम   लिया जा रहा है |
इधर समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और वह भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने पुष्टि की है कि पंत को पिछले आठ दिनों से अलग-थलग रखा गया है। सूत्र के अनुसार इस समय उनमे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘संक्रमित खिलाड़ी अपने रिश्तेदार के यहां आईसोलेशन में हैं और वह डरहम नहीं जाएंगे।’’ सूत्र ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह 23 वर्षीय खिलाड़ी कब टीम के साथ जुड़ेगा।

पंत का अगले कुछ दिनों में कोविड-19 परीक्षण होने की उम्मीद है।

पॉजिटिव मामला सामने आने से बीसीसीआई के ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को बाहर जाने की इजाजत देने के फैसले पर सवाल खड़े हुए हैं।
पंत और चोटिल शुभमन गिल के अलावा बाकी पूरी भारतीय टीम गुरुवार को लंदन से डरहम रवाना हो गई। गिल को इस महीने की शुरुआत में पैर में चोट लगी थी और यह युवा बल्लेबाज टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर आ चुका है।

Corona positiveEnglandRishabh Pantइंग्लैंडऋषभ पंतकोरोना पॉजिटिव
Comments (0)
Add Comment