मुंबई: जब भी रन चेज़ की बात होती है, विराट कोहली का नाम सबसे आगे आता है. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर उन्हें बेहतरीन चेज़र के रूप में स्थापित किया है. पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की अहम पारी खेलकर उन्होंने अपनी क्षमता साबित की है.
अब कोहली की नजर 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में एक और रिकॉर्ड पर है. अगर वे 46 रन बना लेते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे.
फिलहाल, कोहली के नाम 746 रन दर्ज हैं, जो इस टूर्नामेंट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. वहीं, गेल 17 मैचों में 791 रन बना चुके हैं. कोहली के लिए यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि वे पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8,000 से अधिक रन चेज़ करते हुए बना चुके हैं, जिससे उनकी दबाव में खेलने की क्षमता साफ झलकती है.
इसके अलावा, कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. अब तक वे 336 कैच लपक चुके हैं. सिर्फ आंकड़े ही नहीं, बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है.
आईसीसी आयोजनों में कोहली ने अब तक 24 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में यह उनका सातवां अर्धशतक था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी शानदार पारी ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिलाया, जो आईसीसी इवेंट्स में उनका 15वां ‘मैन ऑफ द मैच’ सम्मान है. यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है.
विराट कोहली की बल्लेबाजी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका करियर लगातार नए कीर्तिमान गढ़ने की गवाही देता है.