लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही अपने परिवार को लेकर लेग स्पिनर राशिद खान चिन्तित हैं।
राशिद इस समय इंग्लैंड में ट्रेंट रॉकेट्स टीम की ओर से द हंड्रेड क्रिकेट लीग खेल रहे हैं। वहीं उनका परिवार अफगानिस्तान में फंसा हुआ है जिसे वह वहां से निकाल नहीं पा रहे हैं। राशिद के अलावा ऑलराउंडर मुहम्मद नबी भी द हंड्रेड क्रिकेट लीग में ट्रेंट रॉकेट्स टीम की ओर से खेल रहे हैं।
पीटरसन ने कहा, “राशिद के घर में बहुत सारी चीजें हो रही हैं। हमने यहां सीमा पर इस बारे में बात करते हुए एक लंबी बातचीत की और पाया कि वह बेहद परेशान है।
वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं और उसके लिए बहुत सी चीजें हो रही हैं। उसके इन हालातों में बेहतर प्रदर्शन करना संभव नहीं है।
राशिद अभी नबी अभी दबाव में हैं उनके लिए वर्तमान हालातों को भूलना आसान नहीं है। ऐसे में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
इससे पहले राशिद और मुहम्मद नबी ने ट्विटर के जरिए दुनियाभर के नेताओं से अफगानिस्तान को कठिन हालातों से निकालने के लिए सहायता देने की अपील की थी।