पंचायत स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता: रामनगर ने लक्ष्मणगढ़ को 2-0 से हराया

ग्राम पंचायत रामनगर में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को संपन्न हुआ।

उदयपुर-| ग्राम पंचायत रामनगर में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 जनवरी को सुमिरन सिंह पूर्व जनपद सदस्य के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ कराया गया। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबले पर लक्ष्मणगढ़ एवं रामनगर के बीच खेला गया ।
पहले हाफ में ही रामनगर टीम के कमल सिंह सरवटे ने 15 मिनट के अंतराल में दो गोल मारकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।
रामनगर की टीम लक्ष्मणगढ़ पर भारी पड़ती हुई दो गोल के इस दबदबा को अंत तक बरकरार रखते हुए शानदार जीत दर्ज कर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह ने ग्रामीण परिवेश में खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए राम नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की । खेल के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने की भी बात उनके द्वारा कही गई । उन्होंने यह भी कहा की जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल जीवन का अहम हिस्सा है इस पर भी सभी लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

विजेता उप विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, अध्यक्ष सुमिरन सिंह और सरपंच श्रीमती ललिता सिंह टेकाम द्वारा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पूर्व सरपंच रोहित सिंह टेकाम एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मनुक पोर्ते द्वारा सभी मैच संपन्न कराए गए।

इस दौरान वरिष्ठ नागरिक दिलीप सिंह ,अमर सिंह, उपसरपंच मुनेश्वर पैकरा, राजीव मितान क्लब के सचिव लोकनाथ कोषाध्यक्ष देवत राम ,चरण बुधलाल ,मुकेश, पारस,असत लाल, राम प्रसाद पटेल ,कमल अकत देवनद मोती धर्मपाल कृष्णा सतीश विक्रम एवं पंचायत क्षेत्र के नवयुवक, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

LaxmangarhPanchayat Level Football CompetitionRamnagarपंचायत स्तरीय फुटबाल प्रतियोगितारामनगरलक्ष्मणगढ़
Comments (0)
Add Comment