नई दिल्ली । ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण के कंधे की सर्जरी हुई है। इस कारण वह अगले तीन माह तक के लिए खेलों से दूर रहेंगे। विकास दाहिने कंधे के अपनी जगह से हटने के कारण ही टोक्यो ओलंपिक के शुरूआती दौर में ही बाहर हो गये थे।
विकास ने दर्दनिवारक इंजेक्शन लेकर ओलंपिक में हिस्सा लिया था। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में मशहूर सर्जन डा दिनशॉ परदीवाला ने विकास के कंधे की सर्जरी की है।
परदीवाला ने ही साल 2019 में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के कंधे की भी सर्जरी की थी। परदीवाला ने इससे पहले शीर्ष क्रिकेटरों जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के साथ ही महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की भी सर्जरी की है।।
विकास ने सर्जरी कराने के बाद कहा, ‘मैं तीन महीने में वापसी करूंगा, डा. परदीवाला ने ऐसा कहा है। मेरा कंधा ‘डिस्लोकेट’ हो गया था और ‘सबस्कैपुलेरिस’ मांसपेशी (कंधे के मूवमेंट के लिये महत्वपूर्ण) और ‘लिगामेंट’ भी फट गया था।
’ यह चोट उन्हें ओलंपिक से पहले इटली में ट्रेनिंग टूर के दौरान लगी थी पर तब उन्हें इसकी गंभीरता का अहसास नहीं हुआ था और उन्होंने दर्दनिवारक इंजेक्शन लेकर ओलंपिक में भाग लिया ।