नूर अहमद: मेहनत और जिद से आईपीएल में चमकते सितारे, 6 मैचों में 12 विकेट लिए

नूर अहमद: मेहनत और जिद से आईपीएल में चमकते सितारे, 6 मैचों में 12 विकेट लिए

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद इस समय क्रिकेट की दुनिया में एक चमकते सितारे के रूप में उभरे हैं. नाम से ही “नूर” यानी “आलोक”, वह अपने खेल से भी उसी आलोक को फैला रहे हैं. 22 वर्षीय नूर ने इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और 6 मैचों में 12 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं.

शुरुआत से सफलता की ओर

नूर का क्रिकेट करियर बचपन में ही शुरू हो गया था. स्कूल के दिनों से ही वह क्लास के फास्टेस्ट स्टूडेंट रहे, और क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने खुद को 22 गज़ के मैदान पर स्थापित किया. बचपन में वह अपने दादा और भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते थे, वहीं से उनके अंदर क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ा और धीरे-धीरे वह इस खेल में माहिर हो गए.

उनके दादा, मोहम्मद नूर, भी क्रिकेट खिलाड़ी थे और नूर की क्रिकेट के प्रति जुनून को देखकर उन्होंने उन्हें खौस्त प्रांत की क्रिकेट अकादमी में भेजने का निर्णय लिया, जहां से नूर ने क्रिकेट की बारीकियां सीखी. अफगानिस्तान में क्रिकेट का काफी क्रेज है और नूर ने हमेशा राष्ट्रीय टीम में खेलने का सपना देखा था.

अंतरराष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत

नूर के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने का मौका 2022 में मिला. 14 जून को हारारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अफगानिस्तान के लिए T20 अंतरराष्ट्रीय मैच से डेब्यू किया. उसी साल 30 नवम्बर को उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी पदार्पण किया. अब उनकी निगाहें टेस्ट क्रिकेट में अपने कदम जमाने पर हैं, जो कि धीरे-धीरे साकार हो रहा है.

नूर ने 2019 में मात्र 14 वर्ष की आयु में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा. 15 वर्ष की उम्र में वह बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनिगेड्स के लिए खेले, और उस समय वह बीबीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग और अन्य फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट लीग्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

नूर का आईपीएल में खेलने का सपना 2019 में ही शुरू हुआ था, जब वह 14 साल के थे, लेकिन पहले दो साल उनका नाम बिक नहीं सका. फिर 18 साल की उम्र में ग़ुजरात टाइटन्स के सहायक कोच आशिष कपूर ने उन्हें खोज निकाला. ग़ुजरात में दो साल खेलने के बाद, अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल खेल रहे हैं, और 10 करोड़ रुपये की राशि में उन्हें खरीदा गया है.

नूर का इस साल सीएसके के लिए प्रदर्शन शानदार रहा है. उनका इस बार सीएसके में योगदान शानदार साबित हो रहा है और टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं.

Comments (0)
Add Comment