मिताली के वनडे इंटरनेशनल करियर के 22 साल पूरे , सचिन के बाद दूसरी क्रिकेटर

दुनिया की दिग्गज महिला क्रिकेटरों में शुमार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने  अंतरराष्ट्रीय करियर में 22 साल पूरे कर लिए हैं| वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद इस खास उपलब्धि को हासिल करने वालीं दूसरी क्रिकेटर बनी हैं| सचिन का वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर 22 साल 91 दिन का रहा था| सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर, 1989 को डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 18 मार्च 2012 को खेला था।

deshdijital

दुनिया की दिग्गज महिला क्रिकेटरों में शुमार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने  अंतरराष्ट्रीय करियर में 22 साल पूरे कर लिए हैं| वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद इस खास उपलब्धि को हासिल करने वालीं दूसरी क्रिकेटर बनी हैं| सचिन का वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर 22 साल 91 दिन का रहा था| सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर, 1989 को डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 18 मार्च 2012 को खेला था।

मिताली राज जब रविवार को यहां मैदान पर उतरेंगी तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद 22 साल तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बन जाएंगी। तेंदुलकर 22 साल और 91 दिनों तक खेले, जबकि मिताली ने 22 साल में सिर्फ एक दिन बिताया होगा जब वह रविवार को इंग्लैंड के कप्तान हीथर नाइट के खिलाफ टॉस के लिए बाहर जाएंगी।

38 वर्षीय मिताली ने 26 जून, 1999 को आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कीन्स में पदार्पण किया था। वह तब केवल 16 वर्ष की थी।

22 वर्षों के दौरान, उन्होंने 214 महिला एकदिवसीय मैचों में सात शतकों और 55 अर्धशतकों के साथ 7,098 रन बनाए हैं। जोधपुर में जन्मी यह महिला क्रिकेट में 6,000 से अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2364 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन भी बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मिताली ने कहा, मुझे मेरे करियर पर बधाई संदेश प्राप्त करना अच्छा लगता है। अगर मुझे एक 16 साल के बच्चे को संदेश देना है, तो मैं कहूंगी

#मिताली22 साल पूरेcompletes 22 yearsMithaliODI Internationalsecond cricketer after Sachinवनडे इंटरनेशनलसचिन के बाद दूसरी क्रिकेटर
Comments (0)
Add Comment