मुंबई के दिग्गज स्पिनर पद्माकर शिवलकर का निधन

शिवलकर भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक माने जाते थे, जिन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने 1961-62 से 1987-88 तक अपने करियर में 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 19.69 की औसत से 589 विकेट चटकाए।
मुंबई के दिग्गज स्पिनर पद्माकर शिवलकर का निधन

मुंबई: महान स्पिन गेंदबाज पद्माकर शिवलकर का सोमवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.

शिवलकर भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक माने जाते थे, जिन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का अवसर नहीं मिला. उन्होंने 1961-62 से 1987-88 तक अपने करियर में 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 19.69 की औसत से 589 विकेट चटकाए.

बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 48 वर्ष तक खेलते रहे. उन्होंने भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी में 361 विकेट हासिल किए, जिसमें 11 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया. इसके अलावा, उन्होंने 12 लिस्ट ए मैच भी खेले और 16 विकेट झटके.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2017 में उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अजीत नाइक ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मुंबई क्रिकेट ने आज एक सच्चे दिग्गज को खो दिया है. पद्माकर शिवलकर सर का योगदान, विशेष रूप से एक उत्कृष्ट स्पिनर के रूप में, हमेशा याद किया जाएगा.”

उन्होंने आगे कहा, “उनकी प्रतिबद्धता, कौशल और मुंबई क्रिकेट पर उनका प्रभाव अतुलनीय है. उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.”

Comments (0)
Add Comment