लॉर्ड्स में भारतीय टीम को मिली 151 रनों की शानदार जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रनों से हराकर लॉर्ड्स में शानदार जीत दर्ज की है।

लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रनों से हराकर लॉर्ड्स में शानदार जीत दर्ज की है। ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम पर मेजबान टीम को जीत के लिए 60 ओवरों में 272 रनों का लक्ष्य मिला था पर पूरी टीम 120 रनों पर ही सिमट गई।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस जीत के बाद कहा कि उन्हें अपनी टीम पर बहुत गर्व है। पहले तीन दिनों में पिच से ज्यादा सहायता नहीं मिली। पहला दिन सबसे अहम रहा।

साथ ही कहा कि जसप्रीत और शमी ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। हमें विश्वास था कि हम उन्हें 60 ओवर में आउट कर सकते हैं। ।

विराट ने कहा कि जिस प्रकार निचले क्रम के खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की है, उससे साफ है कि बल्लेबाजी कोच ने अच्छा काम किया है।

भारतीय टीम जब अंतिम दिन संघर्ष कर रही थी तो शमी ने 56 और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाकर नौवें विकेट के लिए 89 रन की अच्छी साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया था।

कोहली ने इस दौरान 4 विकेट लेने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सिराज ने पहली बार लॉर्ड्स में खेलने के बाद भी शानदार गेंदबाजी की।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद ही मिली यह जीत हमारे लिए एक उपहार की तरह है।

India's 151 run winLord's
Comments (0)
Add Comment