अधिक चैम्पियन खिलाड़ी बनाने खेल उपकरणों से शुल्क हटायें : कपिल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि खेल उपकरणों से शुल्क हटाने से देश को और अधिक चैम्पियन खिलाड़ी मिल सकेंगे।

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि खेल उपकरणों से शुल्क हटाने से देश को और अधिक चैम्पियन खिलाड़ी मिल सकेंगे।

कपिल ने कहा कि शुल्क हटाने से खेलों के सामान और सस्ते होंगे जिससे की अधिक से अधिक बच्चे इन्हें खरीद सकेंगे।

सरकार गोल्फरों की किस प्रकार से सहायता कर सकती है। इस सवाल पर कपिल ने कहा कि केवल गोल्फ ही नहीं सभी प्रकार के खेल उपकरणों से शुल्क हटाना होगा।

फिर चाहे वह बैडमिंटन हो, टेबल टेनिस हो या फिर गोल्फ। भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड सदस्यों में से एक कपिल ने कहा कि जो युवा खेलों में आना चाहते हैं, उन्हें कई चीजें खरीदनी होती हैं जैसे स्पाइक्स, जूते आदि।

खेल उपकरणों पर जो शुल्क लग रहा है, उससे देश को ज्यादा लाभ नहीं है पर अगर इसे हटा दिया जाता है तो खेल को अवश्य की लाभ होगा। नहीं है, अगर वे इसे बंद कर देते हैं तो इससे खेलों पर काफी असर पड़ेगा।

championsEliminateEliminate duty on sportsequipmentKapil
Comments (0)
Add Comment