श्रीलंका दौरे में नहीं खेलेंगे डी कॉक, मिलर और एनगिडी

दक्षिण अफ्रीका के तीन अनुभवी खिलाड़ी श्रीलंका दौरें में नहीं खेलेंगे। अक्टूबर और नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए यह आखिरी थी।

जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के तीन अनुभवी खिलाड़ी श्रीलंका दौरें में नहीं खेलेंगे। अक्टूबर और नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए यह आखिरी थी।

क्विंटन डी कॉक को एकदिवसीय सीरीज के लिए आराम दिया गया है जबकि डेविड मिलर हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं पाये हैं। लुंगी एनगिडी पहले ही निजी कारणों से टीम से बाहर हैं।

ब्योर्न फोर्टुइन को पिछले महा आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ही हटा दिया गया था हालांकि डी-कॉक, मिलर, एनगिडी और फोर्टुइन के श्रीलंका में टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए वापसी की उम्मीदें हैं।

दक्षिण अफ्रीका टीम में जूनियर डाला एकमात्र नया चेहरा हैं। सिसंडा मगला, जिन्होंने भी टी-20 टीम में बने हुए हैं। कोविड-19 से उबरने के बाद ड्वेन प्रिटोरियस को भी दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वह वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए थे।

De Kocki will not playMiller and NgidSri Lanka tour
Comments (0)
Add Comment