सुब्रतो मुखर्जी कप में बस्तर जोन ओवर आल चैम्पियनशीप

सुब्रतो मुखर्जी कप में बस्तर जोन ओवर आल चैम्पियनशीपपर कब्जा किया. अब बस्तर जोन की टीम राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. 

रायपुर| सुब्रतो मुखर्जी कप में बस्तर जोन ओवर आल चैम्पियनशीपपर कब्जा किया. अब बस्तर जोन की टीम राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी.

संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन ने 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत जगदलपुर में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया.

चार दिवसीय इस फुटबाल प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालक और 17 वर्ष बालिका तीन वर्ग में बस्तर जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओवर आल चैम्पियनशीप पर कब्जा किए.

दूसरा स्थान सरगुजा जोन और तीसरा स्थान दुर्ग जोन में प्राप्त किए। बस्तर संभाग की टीम इस महीने के अंत में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी.

जगदलपुर में 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत टॉउन हाल में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के समापन कार्यक्रम को संबोधित करतेे हुए संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने कहा कि ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है, जिदंगी में आगे बढ़ना है तो खेलना जरूरी है. उन्होंने विजेता खिलाड़ियो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता जगदलपुर श्रीमती भारती प्रधान द्वारा आयोजन के प्रतिवेदन का वाचन किया गया. कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधी और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Bastar ZoneOver All ChampionshipSubroto Mukherjee Cupओवर आल चैम्पियनशीपबस्तर जोनसुब्रतो मुखर्जी कप
Comments (0)
Add Comment