युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ मंजूर, बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दिया आदेश

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक बांद्रा फैमिली कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई को बताया, “कोर्ट ने तलाक की डिक्री दे दी है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका को स्वीकार कर लिया है. अब दोनों पति-पत्नी नहीं रहे.”

गुरुवार को चहल को कोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया, जिसमें वह एक जैकेट हाथ में लिए हुए थे और उनकी टी-शर्ट पर “बी योर ओन शुगर डैडी” लिखा हुआ था. वहीं धनश्री वर्मा सफेद टी-शर्ट और नीली जींस में नजर आईं और उन्होंने काला फेस मास्क पहना हुआ था.

धनश्री और चहल के तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. दोनों ने दिसंबर 2020 में गुड़गांव में एक निजी समारोह में शादी की थी. दोनों की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जब चहल ने उनसे डांस लेसन के लिए संपर्क किया था. चार साल के विवाह के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.

चहल और धनश्री ने 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया था. हालांकि, 20 फरवरी को फैमिली कोर्ट ने अनिवार्य छह महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड में छूट देने से इनकार कर दिया था. उनकी याचिका के अनुसार, दंपति जून 2022 से अलग रह रहे थे, जो शादी के 18 महीने बाद था.

दंपति ने 20 फरवरी के फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कूलिंग-ऑफ अवधि में छूट देने से इनकार किया गया था. चहल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स के साथ प्रतिबद्धताओं को देखते हुए आज सुनवाई निर्धारित की गई थी.

चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) का प्रतिनिधित्व करेंगे. पीबीकेएस ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले चहल को 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. चहल लीग के शीर्ष गेंदबाज हैं, जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी भारतीय द्वारा और आईपीएल में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट हैं.

80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, उन्होंने 25.09 की औसत से 96 विकेट लिए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है. कुल मिलाकर, उन्होंने 305 मैचों में 354 विकेट लिए हैं.

Comments (0)
Add Comment