करांची । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे कम पारियों में 20 अर्धशतक लगाने का नया रिकार्ड बनाया है।
आजम ने 20 अर्धशतक 56 पारियों में लगाये हैं जबकि इतने ही अर्धशतकों के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 62 पारियां खेलीं थीं। वहीं रोहित शर्मा ने इतने अर्धशतक 99 पारियों में लगाये थे।
बाबर ने दूसरे टी-20 में कठिन हालातों के बीच ही मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। उन्होंने 40 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर 51 रन बनाए।
इससे पाक टीम अच्छा स्कोर बनाने में सफल रही। वहीं रिजवान ने 36 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।