अहमदाबाद,| भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 में 8 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचने दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या ने सैम करन को बोल्ड किया। वे 3 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड के लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट गिरे। शार्दूल ठाकुर ने 17वें ओवर की पहली बॉल पर बेन स्टोक्स को आउट किया। वे 23 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरी बॉल पर कप्तान इयोन मोर्गन को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। मोर्गन 4 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच के हीरो जोस बटलर 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। वहीं, डेविड मलान 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लेग स्पिनर राहुल चाहर ने क्लीन बोल्ड किया।
जॉनी बेयरस्टो 25 रन बनाकर आउट हुए। राहुल चाहर ने उन्हें वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। उन्होंने स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 65 रन की पार्टनरशिप की। जेसन रॉय 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।
जेसन टी-20 इंटरनेशनल में हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बने। टी-20 इंटरनेशनल में उनसे पहले इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन और जॉनी बेयरस्टो हजार रन बना चुके हैं। जेसन के 42 टी-20 में 1034 रन हैं।
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली फेल रहे। विराट 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने जोस बटलर के हाथों स्टंप कराया। रोहित 12 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए। वहीं, राहुल 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराया।