दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे भी जीता ,सीरिज पर कब्जा  

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है।

दक्षिण अफ्रीका ने 288 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर भी दक्षिण अफ्रीका का कब्जा हो गया ।

288 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक और जानेमन मलान ने शानदार शुरुआत दिलाई। डी कॉक 78 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा गए।

दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए इसके बाद जानेमन मलान ने मोर्चा संभाला। मलान ने 108 गेंदों में 91 रन की पारी खेली, जबकि 35 रन बनाकर कप्तान तेंबा बावूमा आउट हुए। एडन मार्क्रम 37 रन बनाकर और रासी वैन डर दुसें 37 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। ऋषभ पंत (85) की शानदार पारी  खेली| कप्तान केएल राहुल और पंत के बीच 111 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई।

ऋषभ पंत ने   71 गेंदों की अपनी पारी में पंत ने 10 चौके और दो छक्के जड़े| वहीं अंत में शार्दुल ठाकुर ने 38 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए|

धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में 63 रन जोड़े| धवन 38 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए|

इसके बाद  पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने आए| खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गए |

 

दक्षिण अफ्रीकादूसरा वन डेभारत
Comments (0)
Add Comment