जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा का निधन

देश के जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में आज बुधवार 9 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया.  कुछ ही दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि वे ठीक हैं,  वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गये थे.

देश के जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में आज बुधवार 9 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया.  कुछ ही दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि वे ठीक हैं,  वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गये थे.

रत्न टाटा उम्र्र से जुडी बिमारियों से जूझ रहे थे. कुछ दिन पहले उनके आई सी यू में भर्ती होने के खबरें आई थीं जिसका उन्होंने खंडन भी किया था. सादगी और सरल स्वभाव की वजह से जाने जाने वाले रत्न टाटा का जनम  28 दिसंबर 1937 को हुआ था.  वे जमशेद जी टाटा के परपोते थे. टाटा समूह आज जिस ऊंचाइयों पर है उसे यहाँ तक पहुँचाने में बहुत बड़ा योगदान है.  उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें सन 2008 में पद्म विभूषण और सं 200 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

उद्योगपति रतन टाटा का निधनरतन टाटा
Comments (0)
Add Comment