जाने माने गजल गायक पंकज उधास का निधन

देश के जाने माने गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबी बीमारी से जूझ रहे रहे थे. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है.

देश के जाने माने गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबी बीमारी से जूझ रहे रहे थे. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है.
गजल गायक पंकज उधास पंकज उधास की मौत आज सुबह 11 बजे मुंबई में हुई. पिछले कुछ समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे. इसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे. उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा.
पंकज उधास को बड़ी पहचान फिल्म नाम के गजल ‘चिट्ठी आई है’ से मिली थी.

 

उन्हें 2006 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
पंकज उधास का जन्म 17 अप्रैल, 1951 को गुजरात के सर्वकुंड में हुआ था. उनके बड़े भाई मनहर उधास बॉलीवुड में पहले से ही प्लेबैक सिंगर के तौर पर जाने जाते थे. उनके दूसरे भाई निर्मल उधास भी एक बेहतरीन गजल गायक थे.

 

#पंकज उधासजाने माने गजल गायक पंकज उधास का निधनपंकज उधास का निधन
Comments (0)
Add Comment