अताबिरा व हिंदोल एनएसी के लिए तीन अप्रैल को मतदान

ओडिशा चुनाव आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को घोषणा की है कि राज्य के अताबिरा और हिंदोल में अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के लिए तीन अप्रैल को मतदान होगा।

भुवनेश्वर। ओडिशा चुनाव आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को घोषणा की है कि राज्य के अताबिरा और हिंदोल में अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के लिए तीन अप्रैल को मतदान होगा।

राज्य चुनाव आयुक्त एपी पाढ़ी ने कहा कि विस्तृत चुनाव प्रक्रिया को संबंधित निर्वाचन अधिकारी तीन मार्च को अधिसूचित करेंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया नौ मार्च से शुरू होगी और 15 मार्च तक चलेगी।

उन्होंने कहा कि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 मार्च है।

 दोनों एनएसी के लिए तीन अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, वोटों की गिनती पांच अप्रैल को की जाएगी और इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

Comments (0)
Add Comment