कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को गुरुवार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल जिले के इंग्लिशबाजार ब्लॉक के बिनोदपुर अंचल के सत्तारी गांव में ‘तृणमूल नव जोआर’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभिषेक बनर्जी जा रहे थे। तभी अचानक ग्रामीणों ने अभिषेक की कार को रोक दिया।इसके बाद ग्रामीणों ने बिनोदपुर अंचल के प्रधान और उपप्रधान के खिलाफ करोड़ों रुपये के गबन का आरोप तथा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष व जिला परिषद शिक्षा अधिकारी प्रतिभा सिंह को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिला परिषद शिक्षा अधिकारी प्रतिभा सिंह और स्थानीय पंचायत सदस्य सभी भ्रष्ट हैं, इन सभी को पंचायत चुनाव में टिकट न मिले। इसी के लिए अभिषेक बनर्जी के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया है।
इधर, ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए अभिषेक बनर्जी कार से उतर गए और ग्रामीणों की शिकायतों को सुना। वहीं, ग्रामीणों ने अभिषेक बनर्जी को सभी के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी सौंपी। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी चांचल में अभिषेक बनर्जी के ‘तृणमूल नव जोआर’ कार्यक्रम में मतदान में गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगे थे। अभिषेक बनर्जी के मंच से जाते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई थी। ऐसे में राजनीतिक हलकों का मानना है कि पार्टी में चुनाव से गुटबाजी बढ़ गया है जो आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस के लिए संकट का सबब बन सकता है।