पिथौरा| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पहले विगत 7 सालों में लगभग 30 लाख करोड़ रुपये की पेट्रोल डीजल में केंद्रीय कर बढ़ाकर कमाया और अब कुछ रुपये कम कर अहसान जताना चाहते हैं। अंकित ने भाजपा के इस कृत्य को जले पर नमक डालने वाला काम बताया।
अंकित ने कहा कि देश हित में वो भी धन्यवाद मोदी जी बोलना चाहते हैं पर किस बात पर धन्यवाद मोदी बोलें ?
2014 में पेट्रोल पर केंद्र सरकार 9 रुपये 48 पैसे केंद्रीय कर लेती थी अब मोदी सरकार कर में कमी करने के बाद भी 19 रुपये 90 पैसे ले रही है ,इसी प्रकार 2014 में डीजल पर केंद्र सरकार 3 रुपये 56 पैसे कर लेती थी जो कि आज कम करने के बाद भी 15 रुपये 80 पैसे है।
इसी प्रकार 2014 में रसोई गैस 414 रुपये में मिलता था आज उज्वला में 200 रुपये कम करने के बाद भी 803 रुपये में मिलेगा और जबकि 2014 में सब्सिडी 200 रुपये की ज्यादा की थी। उस समय की कांग्रेस की केंद्र सरकार गैस पर 2014 में आम जन को राहत पहुंचाने 36500 करोड़ की सब्सिडी देती थी आज सब्सिडी शून्य है।
अंकित ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक दुकान में 24 घंटे 365 दिन सेल लगी रहती थी तो मैंने उससे पूछा कि भाई उसके बाद भी तुम कमाते कैसे हो उसने कहा बहुत आसान है पहले 50 प्रतिशत बढा दो फिर 25 प्रतिशत की सेल दे दो।
अंकित ने कहा कि देश में महंगाई ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए आज निम्बू 300 रूपये किलो बिका और गेंहू की बढ़ती कीमत पर आप रोक नही लगा पा रहे दिन प्रतिदिन खाने का तेल महंगा होता जा रहा है।
देश की बड़ी सर्वे एजेंसियों में शामिल ऑक्सफोर्म ने बताया कि 2021 में 84 प्रतिशत आम भारतीय परिवार की कमाई घटी उसी प्रकार सीएमआईई ने बताया कि 97 प्रतिशत भारतीयों की आय घटी है और मॅहगाई बढ़ी है। अंकित ने कहा कि आज देश मंदी और बेरोजगारी की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है जिसमें बढ़ती महंगाई आग में घी डालने का काम कर रही है ।