तेजस्वी यादव ने आम बजट पर दी प्रतिक्रिया, कहा बिहार को फिर ठगा गया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में बिहार के लोगों के लिए कुछ खास नहीं है।

पटना। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में बिहार के लोगों के लिए कुछ खास नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर बिहार को ठगा गया है। केंद्र सरकार ने बिहार को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहारियों को भाजपा के लोगों ने शुरु से ठगने का काम किया है।

 बता दें कि बजट पेश होने से पहले ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं हैं। पिछले 8 सालों में पीएम मोदी ने बिहार के लिए कई घोषणाएं की लेकिन कितना पूरा हुआ है सबको मालूम है।

Comments (0)
Add Comment