पिथौरा| छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2018 के बाद से भूपेश सरकार की लोकप्रियता से बौखलाहट में भाजपाई वर्मी कंपोज्ड खाद का ही विरोध कर अपने खोते हुए जनाधार को बचाने व देश मे बढ़ती मॅहगाई और बेरोजगारी से आम जन का ध्यान हटाने की नाकाम कोशिश कर रहे है।
अंकित बागबाहरा ने कहा कि भाजपा द्वारा वर्मी कंपोज्ड खाद को गौठान में पड़ा सूखा गोबर,अमानक,घटिया कहना,रेत व मिट्टी मिला के बेचना जैसे आरोप उन लाखों माताओं व बहनों द्वारा निरंतर गौठानों में की जा कर की जा रही मेहनत का ना सिर्फ अपमान है, अपितु उनके द्वारा बनाये जा रहे वर्मी कंपोज्ड खाद को मात्र सूखा गोबर,अमानक,घटिया, रेत व मिट्टी मिला हुआ बता उनको सीधे तौर पर अपमानित करते हुए अपने ही किसानों के लिए उनकी पत्नियों के द्वारा ही मिलावट करके बनाया हुआ बताया जाना घोर निंदनीय व अपमानित करने वाला कृत्य है।
अंकित ने बताया कि पहले भाजपा राज में गाय माता का निरंतर अपमान कर उन्हें गौशाला में मारा गया अब महिला स्वसहायता समूहों की पूरे प्रदेश की लाखों महिलाओं को खाद में मिलावट करने वाली बता उन माता स्वरूपा का अपमान किया जा रहा है।
अगर सिर्फ बागबाहरा विकास खंड के 111 पंचायतों की ही बात करे तो वर्तमान समय में यहां 60 गौठानों में बाकायदा वर्मी कंपोज्ड खाद तैयार है ,35 पंचायतों में निर्माणाधीन है और शेष गौठानों में निर्मित होने की ओर है। अंकित ने भाजपाइयों को चैलेंज किया कि जाएं बागबाहरा जनपद की उन 60 पंचायतों में और जा कर बताएं कि कौन की खाद में वहां की महिलाओं के द्वारा मिट्टी रेत मिलाया जा रहा है और अमानक बताया जा रहा है ।
अंकित ने सवाल किया कि एक किसान की मजदूर की पत्नी ही वर्मी कंपोज्ड खाद बनाती है और जब वो जान रही है कि उसके स्वयं के घर वाले ही इस खाद का उपयोग करेंगे तो वो ऐसा कैसे करेगी।अंकित ने बताया कि अपने दिए गए वक्तव्यों पर अगर भाजपाई माफी नही मांगते हैं तो अंकित बागबाहरा द्वारा महिला स्व सहायता समूहों के साथ मिलके भाजपाइयों के ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग करेंगे और जरूरत पड़ी तो मानहानि का मुकदमा भी दाखिल करेंगे |
उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों,मजदूरों के साथ स्व सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में हो रही भूपेश सरकार के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित की ।