पाकिस्तान : इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, वोटिंग भी नहीं

पाकिस्तान नेशनल असेंबली (एनए) के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने  इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

इस्लामाबाद । पाकिस्तान नेशनल असेंबली (एनए) के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने  इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर भी वोटिंग को नहीं होने दिया। इसी के साथ संसद की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया गया है। संसद की अगली बैठक 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
डान की रिपोर्ट  के मुताबिक  कासिम खान सूरी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 5 के खिलाफ है।

डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने रविवार के सत्र की अध्यक्षता की, जब विपक्षी दलों ने अध्यक्ष असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया। विपक्षी सांसद पहले अविश्वास प्रस्ताव की सफलता के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए क्योंकि उन्होंने इसके लिए अपना रास्ता बनाया है।

इधर इससे पहले पाकिस्तान के एक नए घटनाक्रम में पुराने राज्यपाल को हटा दिया गया है और नए गवर्नर उमर सरफराज चीमा की नियुक्ति की गई है।

इस घटनाक्रम पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियायों के दौर शुरू  हो गया है

no-confidence motion rejectednot even votingPakistan against Imranअविश्वास प्रस्ताव खारिजइमरान के खिलाफपाकिस्तानवोटिंग भी नहीं
Comments (0)
Add Comment