सारण। नए संसद भवन के उद्घाटन और ताबूत विवाद के बीच विपक्षी एकता की महाबैठक के तारीख का भी एलान हो गया है। यह बैठक अगले माह यानी जून की 12 तारीख को होगी। इसमें देश भर के विपक्ष के कई कद्दावर नेता जुटेंगे। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और वामदल के वरीय नेता समेत करीब 15 दिग्गज नेताओं के आने की संभावना है। इसके लिए इन दिग्गजों को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। सूत्रों की मानें तो यह महाबैठकएक अणे मार्ग में हो सकती है।
इधर, सीएम नीतीश कुमार ने जदयू नेताओं से अपील करते हुए कहा कि देश के हर चीज पर कुछ लोग कब्जा करना चाह रहे हैं। हमलोग विपक्षी एकता के कामें भ्ाजपा को आगे बढ़ा रहे हैं। जल्द ही इसका सार्थक परिणाम निकलेगा। कुछ लोग देश का इतिहास बदलना चाहते हैं। लेकिन, जनता ऐसा होने नहीं देगी। जनता जान चुकी है, यह लोग काम नहीं प्रचार कर रहे। वहीं जदयू के उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने नेतृत्व में भाजपा मुक्त भारत का शंखनाद हो चुका है। हमारा मिशन है बिहार में 40 के 40 सीटों को भाजपा मुक्त कर देना।