भुवनेश्वर। भद्रक जिले के धामनगर में उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है। इस उपचुनाव के लिए मंगलवार की शाम प्रचार अभियान समाप्त हो गया। चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने धामनगर में भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज के लिए वोट मांगा। केंद्रीय मंत्री ने धुसुरी में एक रैली को संबोधित किया और ग्राम पंचायत में रोड शो किया। प्रधान ने कहा कि मैं धामनगर के लोगों के प्यार और आशीर्वाद के लिए उनका आभारी हूं।
उन्होंने भद्रक में मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं करने के लिए राज्य सरकार को फटकार लगाई। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि पिछले 22 वर्षों से सत्ता में होने के बावजूद आपको (सीएम) वोट के लिए लोगों को प्रलोभन देना पड़ रहा है। आपने भद्रक में एक मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी भी नहीं ली। आप और क्या कर सकते हैं?
धामनगर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव तीन नवंबर को 252 मतदान केंद्रों पर होगा। इसमें पांच पिंक बूथ शामिल हैं, जो दो ब्लॉकों धामनगर और तिहिड़ी में बनाए गए हैं।
धामनगर उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में है। कुल 2,38,000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भाजपा ने दिवंगत भाजपा विधायक विष्णु चरण सेठी के पुत्र सूर्यवंशी सूरज को मैदान में उतारा है, वहीं सत्तारूढ़ बीजद और कांग्रेस ने क्रमश: अवंती दास और हरेकृष्ण सेठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बागी बीजद नेता राजेंद्र दास भी उपचुनाव में ताल ठोंक रहे हैं।