रायपुर| छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कहा, जनता ने जो फैसला दिया, इससे साफ है कि बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं. वे रायपुर में हैलीपैड पर मीडिया से बात करे रहे थे.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है, लेकिन अब दक्षिण भारत से भाजपा मुक्त हो रही है. भाजपा को पता था कि हारने वाले हैं.
सीएम ने कहा, कर्नाटक की जनता ने जो फैसला दिया, इससे साफ है कि बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं. बता दें कांग्रेस की ओर से कही गई बजरंग दल को बैन करने की बात पर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने धार्मिक तौर पर वोटर्स को भड़काने का काम किया,लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जनता रोजगार, महंगाई जैसे मामलों को समझती है. इसी का असर है कि कर्नाटक में जनता कांग्रेस के साथ है.
सीएम ने जीत के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कर्नाटक स्टेट लीडरशिप को बधाई दी.
इधर देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक है