रायपुर। केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य और छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओमप्रकाश माथुर 21 नवंबर की दोपहर, पहली बार प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच रहे हैं। प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के बाद अस्वस्थता के कारण वे अभी तक छत्तीसगढ़ नहीं आ सके थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ के संगठन की बागडोर सौंपी गई थी। माथुर 21 नवंबर को दोपहर रायपुर पहुंचेंगे और 22 नवंबर को भाजपा प्रदेश को समिति की बैठक में भाग लेंगे। वे 23 नंबर को प्रदेश के सभी मोर्चा प्रमुख और संभागीय स्तर के प्रभारियों और अन्य नेताओं की बैठक लेंगे।
माथुर 24 नवंबर को उन भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, जो व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। इसके बाद कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर उपचुनाव की रिपोर्ट लेकर वे वापस नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।