भुवनेश्वर| ओडिशा पंचायत चुनाव में तरह-तरह के रंग सामने आ रहे हैं | बीजद से हिंडोल विधानसभा की तीन बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुकी अंजलि बेहरा अब पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं |
बीजद राज्य सरकार में हथकरघा और महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी अंजलि बेहरा ने ढेंकनाल जिले में गिरिधर प्रसाद पंचायत समिति के समिति सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है |
वर्ष 2014 में बीजद ने अंजलि को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर निलंबित कर दिया था। उसके बाद वह हाल ही में भाजपा में शामिल हो गई |
अंजलि बेहरा के मुताबिक वह जमीनी स्तर पर लोगों के करीब आने के लिए समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी |
मीडिया के सवालों पर वह कहती हैं, एक राजनेता को अक्सर चुनाव लड़ना चाहिए। यह लोगों के लिए नए जोश के साथ काम करने का शानदार मौका देता है।