ओडिशा पंचायत चुनाव : राजा , मंत्री, मॉडल, डाक्टर से लेकर बाप-बेटी-बहुएं भी मैदान में

ओडिशा पंचायत चुनाव पहले की बनिस्बत रोचक हो गया है | पूर्व मंत्री , राजनेता ,राजघराने , पेशेवर मॉडल , डेंटिस्ट और आईटी पेशेवर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एमबीए छात्रा, से लेकर पूर्व फौजी भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं| चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है | इस पर्व में जो रंग बनते हैं सबको हैरान कर रहे  हैं |
भुवनेश्वर|  ओडिशा पंचायत चुनाव पहले की बनिस्बत रोचक हो गया है | पूर्व मंत्री , राजनेता ,राजघराने , पेशेवर मॉडल , डेंटिस्ट और आईटी पेशेवर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एमबीए छात्रा, से लेकर पूर्व फौजी भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं| चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है | इस पर्व में जो रंग बनते हैं सबको हैरान कर रहे  हैं | ओडिशा में 16 फरवरी से 24 फरवरी के बीच पांच चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं।

 

पारिवारिक राजनीति
ओडिशा के रायगड़ा जिले का पद्मपुर ब्लाक के खिलापदर पंचायत में 1961 से 1997 तक सरपंच रहे लिंगा गमंगो और उसकी पत्नी पूर्ण वाशी गमंगो जो 1997 से 2002 तक सरपंच रही, की तीन बहुओं ने सरपंच, समिति सदस्य और जिला परिषद पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है| उषारानी गमंगो ने सरपंच, पार्वती गमंगो ने समिति सदस्य और सविता गमंगो ने जिला परिषद के लिए परचा भरा है | इसी तरह जगतसिंहपुर जिले के पांडुआ पंचायत में पिता, बेटी और बहू चुनाव मैदान में हैं |इस पंचायत में पिता कैलाश चंद्र, बेटी सुभाश्री और बहू स्वप्निता स्वैन अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ रही हैं |

 

गंजाम: राजघराने से राजनीति में कदम
pics : telegraphindia

गंजाम जिले में धाराकोट राजघराने की  सुलक्षणा गीतांजलि देवी ने धाराकोट पंचायत समिति की सदस्यता के लिए नामांकन दाखिल कर राजनीति में कदम रखा है। 21 वर्षीय गीतांजलि देवी पूर्व विधायक नंदिनी देवी की सबसे बड़ी बेटी हैं। गीतांजलि राजनीति को लोगों की मदद करने और उनकी सेवा करने का सबसे अच्छा माध्यम मानती हैं । इसीलिए उन्होंने पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

भद्रक: पूर्व विधायक
 
भद्रक जिले में बीजेडी नेता और भण्डारीपोखरी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक प्रफुल्ल जेना ने जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरा है। जेना के मुताबिक, पार्टी ने मुझे चुनाव में प्रत्याशी बनाया है क्योंकि मैं एक अनुशासित सैनिक हूं, मैं जिला परिषद पद के लिए लड़ रहा हूं। मेरा उद्देश्य भद्रक जिले में बीजेडी को और मजबूत करना है।
बलांगीर: मॉडल
pics otv
बलांगीर जिले के चूड़ापाली ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए एक पेशेवर मॉडल, प्रियंका नंदा चुनाव मैदान में हैं | प्रियंका ग्लैमर की दुनिया से जमीनी राजनीति और ग्रामीण विकास की ओर एक सहज परिवर्तन करना चाहती हैं।
प्रियंका ने मीडिया से कहा , मैंने पहले अपने गांव में यहां बदलाव लाने की ठानी है। मेरा केवल एक ही मिशन है और वह है मेरे गांव का विकास| ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और रोजगार के अवसर गायब हैं | इसलिए मैंने नौकरी छोड़कर गाँव लौट आई और अब गाँव के विकास के लिए काम करना चाहती हूँ |
भोपाल में एक पेशेवर मॉडलिंग एजेंसी के साथ काम कर चुकी प्रियंका ने 2015 में एक राष्ट्रीय स्तर के सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस फोटोजेनिक का खिताब भी जीता है|
 
नवरंगपुर: डेंटिस्ट
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में युवा डेंटिस्ट लिपिका माझी ने नवरंगपुर जिले के पापड़ाहांडी ब्लॉक से जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरा है। लिपिका पूर्व विधायक,भुजबल मांझी की बेटी है | भुजबल की भतीजी भानुमती भी चुनाव मैदान में है |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
 
नवरंगपुर जिले में बीजेडी की टिकट पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रतिकांत पंडा ने जिला परिषद चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया है।
कनाडा में काम कर चुके सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंडा ने कहा, मैंने अपने और परिवार के लिए पैसा कमा लिया है। अब मैं अपने जिले के लोगों की सेवा करना चाहता हूं | मैं तकनीक के प्रयोग से लोगों को कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा में बेहतर सुविधा दे सकता हूं।
 
पुरी: आईटी पेशेवर
पुरी जिले के ब्रह्मगिरि इलाके से कांग्रेस के टिकट पर आईटी पेशेवर संतोष प्रधान चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधान के मुताबिक , लोगों को आत्मनिर्भर बनाना एक चुनौती है, इसे लेकर मैं चुनाव में उतरा हूँ |
बालासोर: छात्रा
बालासोर जिले में उत्कल युनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा प्रज्ञा पारमिता जेना ने जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया है।
पूर्व फौजी-सिपाही
इसी जिले में 1971 के युद्ध में भाग ले चुके 72 वर्षीय पूर्व सैनिक दुर्योधन मोहंती और सीआरपीएफ के पूर्व जवान जॉर्ज विलियम लुगून भी पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
 
Odisha Panchayat electionsओडिशा पंचायत चुनाव
Comments (0)
Add Comment